-प्रतिदिन स्टेट को जायेगी रिपोर्ट-वीडियो कांफ्रेंसिंग से मिली ट्रेनिंग-डा दारा व डा विमल ने दी ऑन लाइन ट्रेनिंगसंवाददाता, देवघर देवघर पशु अस्पताल इंटरनेट से जुड़ गया है. यहां की रिपोर्ट अब सीधे स्टेट को भेजी जायेगी. स्टेट से प्रतिदिन रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी. इस संबंध में डा रघुनंदन सिंह ने बताया कि जिले के पशु डॉक्टरों को समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दी गयी. इसमें डा दारा शिको व डा विमल हेंब्रम ने सभी डॉक्टरों को ऑनलाइन की ट्रेनिंग दी. इसमें जिले के अधिकांश पशु चिकित्सक उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि अब दिनभर की गतिविधि की जानकारी प्रतिदिन शाम में स्टेट को भेजी जायेगी. इसमें बीमारी का नाम, जानवरों की संख्या व दवा का नाम शामिल रहेगा. उस रिपोर्ट को स्टेट प्रतिदिन केंद्र को भेजेगी. उन्होंने कहा कि अब देवघर पशु अस्पताल सीधे केंद्र से जुड़ चुका है. इसका लाभ आनेवाले दिनों में पशु पालकों को भी मिलेगा. वह भी ऑन लाइन पशु की बिमारी से संबंधित जानकारी दे सकेंगे. इसके लिए कुछ वक्त लगेगा. देवघर से जिला पशुपालन पदाधिकारी डा अरुण कुमार महतो, वीएस डा रघुनंदन सिंह, एटीओ डा विनीता कुमारी, टीवीओ डा अरुण कुमार राय घोरमारा, टीवीओ डा संजीव कुमार करौं, टीवीओ डा सुरेश झा मधुपुर, टीवीओ डा पंकज कुमार सिन्हा सोनारायठाढ़ी, टीवीओ डा राजीव भारती सिमरामोड़, टीवीओ डा संजीव शर्मा मोहनपुर, टीवीओ डा प्रमोद कुमार हुसैनाबाद, टीवीओ डा प्रवीण झा पालोजोरी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन हुआ देवघर पशु अस्पताल
-प्रतिदिन स्टेट को जायेगी रिपोर्ट-वीडियो कांफ्रेंसिंग से मिली ट्रेनिंग-डा दारा व डा विमल ने दी ऑन लाइन ट्रेनिंगसंवाददाता, देवघर देवघर पशु अस्पताल इंटरनेट से जुड़ गया है. यहां की रिपोर्ट अब सीधे स्टेट को भेजी जायेगी. स्टेट से प्रतिदिन रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी. इस संबंध में डा रघुनंदन सिंह ने बताया कि जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement