प्रखंड के 23 गांवों में अंधेरा प्रतिनिधि, पालोजोरीबिजली की लचर व्यवस्था के कारण अंचल क्षेत्र के कुंजबोना व बंसबुटिया पंचायत के 23 गांव पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है़ जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत कुंजबोना मुखिया मोहन सोरेन, बंसबुटिया मुखिया नंदलाल राय, पंसस सुरेन्द्र बास्की, रविन्द्र नाथ रूज ग्रामीण मनोज कुमार, मुकेश कुमार, इबराल अंसारी, जमसेद अंसारी, विपुल सिंह, दिनेश सिंह, रेवती रमन पाल, जिया बास्की, अभिराम बास्की, टिकैत राय आदि ग्रामीणों ने बिजली की अव्यवस्था पर रोष जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि बंसबुटिया लाइन में पिछले दिनों आयी तेज आंधी के कारण खराबी आ गई थी़ विभाग द्वारा एक सप्ताह बाद भी इस खराबी को दूर नहीं किये जाने से गांवों में अंधेरा पसरा है. बिजली ठीक करने के लिए जब भी फ्रेंचाइजी के मिस्त्री को कहा गया तो वह अपनी असुविधा की दुहाई देते हुए कहता है कि मेरे पास संसाधन उपलब्ध नहीं है़ ग्रामीणों का कहना है कि विभाग मेंटेनेंश के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान फ्रेंचाइजी को करती है. फिर ग्रामीणों से फॉल्ट आने पर दुरुस्त करने के लिए पैसे की मांग क्यों की जाती है. क्या कहते है कनीय अभियंता कनीय अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी है़ पिछले दिनों 33 केवीए में आयी खराबी दूर कर दिया गया था. अन्य खराबी दूर कराया जा रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
BREAKING NEWS
नहीं दुरुस्त हुआ बिजली का फॉल्ट
प्रखंड के 23 गांवों में अंधेरा प्रतिनिधि, पालोजोरीबिजली की लचर व्यवस्था के कारण अंचल क्षेत्र के कुंजबोना व बंसबुटिया पंचायत के 23 गांव पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा है़ जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत कुंजबोना मुखिया मोहन सोरेन, बंसबुटिया मुखिया नंदलाल राय, पंसस सुरेन्द्र बास्की, रविन्द्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement