फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है.नये शैक्षणिक सत्र में विकास शुल्क के नाम पर स्कूल प्रबंधन मनमाना शुल्क वसूल रहा है. स्मार्ट क्लासेस सहित सुविधा के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. लेकिन, सुविधा नहीं दी जाती है.- गौतम कुमार, अभिभावकरि-एडमिशन के नाम पर सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन मनमाना रवैया अख्तियार किया है. मोटी रकम वसूली से बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए.- मनोज भगत, अभिभावकप्राइवेट स्कूल प्रबंधन के रवैये से गार्जियन परेशान हैं. शिक्षा के नाम पर स्कूल प्रबंधन व्यवसाय चला रहा है. स्कूलों में बच्चों को टॉर्चर किया जाता है. यह मनमानी बंद होनी चाहिए.- मनीष कुमार जायसवाल, अभिभावकप्राइवेट स्कूल प्रबंधन चालू शैक्षणिक सत्र 15-16 में वार्षिक शुल्क बढ़ा दिया है. सुविधा के नाम पर शुल्क वसूलता है. लेकिन, सुविधा नहीं देता है.- कमला कांत दन, अभिभावकवार्षिक शुल्क व रि-एडमिशन के नाम पर स्कूल प्रबंधन मनमाना तरीके से पैसों की वसूली कर रहा है. यह अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस पर तत्काल रोक लगायी जाये.- गीता देवी, अभिभावकप्राइवेट स्कूलों में सुविधा व व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. बावजूद स्कूल प्रबंधन रि-एडमिशन व अन्य शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूल करने से बाज नहीं आ रहा है.- रीतिका चौधरी, अभिभावक
BREAKING NEWS
रि-एडमिशन पर बोले अभिभावक
फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है.नये शैक्षणिक सत्र में विकास शुल्क के नाम पर स्कूल प्रबंधन मनमाना शुल्क वसूल रहा है. स्मार्ट क्लासेस सहित सुविधा के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. लेकिन, सुविधा नहीं दी जाती है.- गौतम कुमार, अभिभावकरि-एडमिशन के नाम पर सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन मनमाना रवैया अख्तियार किया है. मोटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement