देवघर: सुबह का भुला शाम को घर लौट आये तो उसे भुला नहीं कहते है. जदयू के अंदर चल रहे पुराने गिले-शिकवे को आपस में बैठ कर सुलझा लिया गया है. पाटी के कुछ बिछुड़े नेताओं से बात कर वापसी का आह्वान किया गया है.
ये बातें परिसदन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आने वाले विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गयी है. पार्टी चुनाव की तैयारी नये सिरे से करेगी. पार्टी अपने स्तर पर चुनावी रणनीति तैयार करने में लगी है. सभी जिलों में तीन से चार दिन में जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी जायेगी. बाबा नगरी से पार्टी व संगठन को मजबूत करने की शुरुआत की गयी है.
पार्टी 81 विधान सभा के सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी के साथ कोई गंठबंधन नहीं करने जा रही है. मौके पर पीटर ने कहा कि प्रदेश को सरकार शीघ्र ही सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे, ताकि किसानों को सरकार से राहत मिले. कहा कि केंद्र सरकार ही प्रदेश सरकार चला रही है इसलिए इसमें मदद करना चाहिए. मौके पर प्रदेश सचिव त्रिवेणी वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव कृष्णानंद झा उर्फ पागो दा, राजीव सिंह, बृज भूषण राम,हर्ष वर्धन सिंह मुन्ना, सुबोध कुमार, कार्तिक कम्र्हे, युवा जदयू जिलाध्यक्ष विकाश मिश्र, कामदेव दास, सतीश दास व दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.