लेकिन, स्कूल द्वारा संग्रह किये गये पुरानी पुस्तकें छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है. उपलब्ध पुरानी कई पुस्तकें भी पठन-पाठन के योग्य नहीं है. किसी का कवर पेज फटा हुआ है. तो कुछ किताबों के चैप्टर ही गायब हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन, विभागीय स्तर से अबतक किताबों की आपूर्ति नहीं किये जाने से समस्या उत्पन्न हुई है.
Advertisement
सरकारी स्कूलों में वर्ग कक्ष शुरू, बच्चों को नहीं मिली पुस्तक
देवघर: जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की संख्या 2.70 लाख से अधिक है. नये शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई स्कूलों में एक अप्रैल से प्रारंभ हो गयी है. लेकिन, नये कक्ष में प्रोन्नति पाने वाले छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नतीजा छात्रों को बगैर पाठ्य पुस्तकों के स्कूल जाना […]
देवघर: जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की संख्या 2.70 लाख से अधिक है. नये शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई स्कूलों में एक अप्रैल से प्रारंभ हो गयी है. लेकिन, नये कक्ष में प्रोन्नति पाने वाले छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नतीजा छात्रों को बगैर पाठ्य पुस्तकों के स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि कुछ स्कूलों में पुरानी पुस्तकों को छात्रों से लेकर वर्ग प्रोन्नत करने वाले छात्रों के बीच बांटा गया है.
पुरानी पाठ्य पुस्तक बांटी गयी
जिले के बीआरसी में उपलब्ध पुरानी पुस्तकें वर्तमान में छात्रों के बीच बांटी गयी. इसके अलावा छात्रों से भी पुरानी किताबों को जमा लिया गया है. अध्ययनरत छात्रों के अनुपात में सर्व शिक्षा अभियान का पर्याप्त पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं होने के कारण मुश्किलें हो रही है.
क्या कहते हैं छात्र : ‘कक्षा तीन की किताबें स्कूल में जमा ले लिया गया. लेकिन, कक्षा चार की किताब अभी तक नहीं दी गयी है. नतीजा बगैर किताब के ही स्कूल आना-जाना करते हैं.’
– करण कुमार, कक्षा : चार
विवेकानंद मध्य विद्यालय देवघर.
‘एक अप्रैल से स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गयी है. लेकिन, अबतक नयी किताबें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पुरानी पुस्तकें भी कुछ विद्यार्थियों को ही दिया गया है. किताब का इंतजार कर रहे हैं.’
दीपक कुमार, कक्षा
: सात,विवेकानंद मध्य विद्यालय देवघर.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘तत्काल उपलब्ध पुरानी पुस्तकें छात्रों के बीच बांटी गयी है. पुस्तकों का नया खेप आने के बाद स्कूलों को आवश्यकता अनुसार पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी.’
– अनिल कुमार चौधरी, एरिया ऑफिसर, देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement