-सुबह चार बजे संत मेरी चर्च में हुए सभी एकत्रित-पांच बजे पहुंचे नंदन पहाड़ स्थित कब्रिस्तान में पूर्वजों को किया याद-समाधि पर जलाये मोमबत्ती, अगरबत्ती- रंग-बिरंग रोशनी से सजा कब्रिस्तानसंवाददाता, देवघरइस्टर संडे को देवघर में पुनरुत्थान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर ईसाइयों ने अपने पूर्वजों को याद किया. उनकी समाधि पर फूल-माला अर्पित किया गया. उनके निकट कैंडिल व अगरबत्ती जलाया. सत्संग स्थित संत मेरी चर्च में सुबह चार बजे एक दर्जन से अधिक लोग एकत्रित हुए. सभी लोग सुबह पांच बजे नंदन पहाड़ स्थित कब्रिस्तान पहुंचे. वहां रेह्व नामवेल मुर्मू की उपस्थिति में सामूहिक प्रार्थना की. उसके बाद कब्रिस्तान में अपने-अपने पूर्वजों की समाधि पर पहुंच कर याद किये. मौके पर कब्रिस्तान को रंग-बिरंग विद्युत सज्जा से सजाया गया था. वह दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. इस संबंध में अरविंद किस्कू ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु ने पापियों के पाप धोने के लिए अपने शरीर को त्याग दिये थे. प्रभु तीन दिन बाद जीवित हो गये थे. इसलिए पुनरुत्थान दिवस के नाम से जाना जाता है. मौके पर रोहित किस्कू, साहिल किस्कू, नेहा किस्कू, अपर्णा सोरेन, प्रमोद सोरेन, कोकिला जॉन, मालती झा एंड फैमिली, राजू जॉन एंड फैमिली, प्रीति हांसदा, शेत हांसदा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
इस्टर संडे पर चर्च में कार्यक्रम का आयोजन
-सुबह चार बजे संत मेरी चर्च में हुए सभी एकत्रित-पांच बजे पहुंचे नंदन पहाड़ स्थित कब्रिस्तान में पूर्वजों को किया याद-समाधि पर जलाये मोमबत्ती, अगरबत्ती- रंग-बिरंग रोशनी से सजा कब्रिस्तानसंवाददाता, देवघरइस्टर संडे को देवघर में पुनरुत्थान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर ईसाइयों ने अपने पूर्वजों को याद किया. उनकी समाधि पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement