देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आरमित्र प्लस-2 स्कूल के पिछले गेट के समीप से बरामद अवैध शराब मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. जब्त शराब कहां है, इसका थाने में कोई लेखा–जोखा भी नहीं है.
कितना शराब व बीयर बरामद हुआ था, इसकी भी जानकारी थाने से नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया मामले की जानकारी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी से लेंगे. कार्रवाई जरूर होगी.
बताते चलें कि नौ अगस्त को एसडीपीओ श्री नैथानी की मौजूदगी में नगर थाने के गश्ती पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की थी. वहां से व्यापक पैमाने पर अवैध विदेशी शराब व बीयर बरामद हुआ था. बरामद शराब में करीब 20 पीस अवैध शराब, करीब तीन दर्जन से अधिक बीयर की केन व बोतल बरामद हुई थी. इस संबंध में अखबारों में खबर भी छपी थी.