14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में छह सौ मछुआरा आवास स्वीकृत

चितरा: शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा में कहा कि बुढ़ई जलाशय योजना के लिए 2015-16 वित्त वर्ष के लिए 750 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि बुढ़ई जलाशय योजना से सारठ के 12 पंचायतों को पानी दिया जायेगा. जिला के सभी प्रखंड को 1.46 करोड़ रुपया तालाब निर्माण […]

चितरा: शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा में कहा कि बुढ़ई जलाशय योजना के लिए 2015-16 वित्त वर्ष के लिए 750 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि बुढ़ई जलाशय योजना से सारठ के 12 पंचायतों को पानी दिया जायेगा. जिला के सभी प्रखंड को 1.46 करोड़ रुपया तालाब निर्माण हेतु दिया गया है. साथ ही 22 करोड़ की राशि से देवघर जिला के कृषि स्तर को उठाने के लिए खर्च किये जाने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मंत्री ने आगे जानकारी दी कि पहले देवघर जिला को 250 गाय दिये जाने का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर 750 कर दिया गया है. वहीं 200 पंपिंग सेट के स्थान पर अब 1000 पंपिंग सेट दिये जाने की व्यवस्था की गई है. पूर्व में 70 मछुआरा आवास दिया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 600 कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से बनने वाले दो तालाब का रविवार को शिलान्यास किया जायेगा. इन तालाब से सैकड़ों एकड़ जमीन का पटवन होगा.

चढ़ाये101 नारियल
चितरा. कृषि मंत्री रणधीर सिंह रामनवमी के शुभ अवसर पर बड़बाद गांव स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंचे व माथा टेका. इस दौरान मंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व समर्थकों के आग्रह पर 101 नारियल फोड़ने की बात कही थी. जीतने के बाद मंत्री ने 101 नारियल चढ़ाये व खुद फोड़ा. इसके पूर्व मंत्री ने चितरा, ताराबाद, सहरजोरी, हरिरेखा, दीग्घी, असाहना, नारगी राकेश सिंह, नीरज सिंह, किशोर मंडल, आनंद यादव ग्राम प्रधान, मृत्युंजय यादव, नवल मंडल, अरूण महतो, अंग्रेज यादव, रवि ठाकुर, झुमन मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें