देवघर: आपराधिक तत्वों की चहलकदमी की गूंज अब जसीडीह से मोहनपुर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच चुकी है. दो दिनों से रात में मोहनपुर थाना क्षेत्र से अपरिचित चेहरों के देखे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिलने लगी है. इस आधार पर पुलिस ने लगातार मंगलवार रात व बुधवार देर शाम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के उन इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया. हालांकि पुलिस को इस अभियान में कुछ हाथ नहीं लग सका. दोनों दिन पुलिस मोहनपुर थाना क्षेत्र से वापस लौटी. पुलिस द्वारा पूछने पर ग्रामीण भी संदिग्धों के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.
हालांकि एक बात अच्छी है कि आपराधिक तत्वों की चहलकदमी पर गांव-गांव में लोगों ने ग्राम सुरक्षा समिति गठित कर रात्रि पहरा आरंभ कर दिया है. इस दौरान जोर-जोर से आवाजें देकर ग्रामीण सुरक्षा बरत रहे हैं. किंतु पहरा के दौरान ग्रामीण किसी भी अनजान को पकड़ कर पिटाई कर दे रहे हैं. इसी तरह का मामला जसीडीह थाना क्षेत्र में हुआ था. एक दिन वाहन से गुजर रहे कांवरियों के साथ पहरा देने वालों ने मारपीट की थी. वहीं एक दिन हड्डी चुनने वाले मधुपुर के युवक की भी ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की थी. दोनों मामला पुलिस के पास पहुंचा, तब असलियत सामने आया.
एसडीपीओ की अपील हाथ में न लें कानून
एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने आम लोगों से अपील कर कहा है कि ग्रामीण पहरा दें. संदिग्ध लोगों व उनकी गतिविधियों पर नजर रखें. किसी के साथ मारपीट कर कानून हाथ में न लें. कोई संदिग्ध मिले तो पकड़ कर बैठायें. इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस व उनकी सरकारी नंबर 9470591066 पर दें. ताकि समय पर पुलिस पहुंचे और संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर सके.