देवघर: सदर अस्पताल में रैकुड़ की रहनेवाली गुड़िया देवी (30) की ऑपरेशन के बाद स्थिति बिगड़ गयी है. न्यू फिमेल वार्ड के बेड नंबर चार पर गुड़िया देवी का ऑपरेशन बुधवार को अस्पताल में हुई थी.
उसके पति बृहस्पति मांझी ने कहा कि गुड़िया देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में दो दिन पहले भरती कराया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि बच्चे की मौत हो चुकी है.
इसके लिए ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन के बाद गुरुवार को स्थिति बिगड़ गयी है. शाम में डॉक्टर देख कर गये, लेकिन स्थिति क्या है. उसके बारे में कोई कुछ बता नहीं रहा है. बताते चले कि देर रात तक कोई डॉक्टर देखने आये. इस संबंध में डीएस से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पायी.