17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों ने कहा : मनमानी पर लगे अंकुश

फोटों नं 27 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन: शमशाद स्कूल प्रबंधन यूनिफॉर्म के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष पुस्तकें भी बदल देता है. स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से मध्यम व निम्न मध्यम वर्गीय परिवार आहत हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के इस व्यवस्था के खिलाफ प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए.शमशाद आलम अभिभावक, साहिबगंज फोटों नं 27 एसबीजी 25हैं.कैप्सन: […]

फोटों नं 27 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन: शमशाद स्कूल प्रबंधन यूनिफॉर्म के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष पुस्तकें भी बदल देता है. स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से मध्यम व निम्न मध्यम वर्गीय परिवार आहत हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के इस व्यवस्था के खिलाफ प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए.शमशाद आलम अभिभावक, साहिबगंज फोटों नं 27 एसबीजी 25हैं.कैप्सन: हिमाशु गुहा बच्चों की पढ़ाई के नाम पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रही है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आमलोग आवाज भी नहीं उठा पाते हैं. यूनिफॉर्म से लेकर किताबों की खरीदारी में मनमानी पैसे लिये जाते हैं. इस पर अंकुश लगाना चाहिए.हिमांशु गुहाअभिभावक, साहिबगंज फोटों नं 27 एसबीजी 26 हैं.कैप्सन: नुर हसनप्राइवेट स्कूलों में प्रतिवर्ष किताब व पोशाक बदले जाने से माता-पिता को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है. इसका वहन करना भी सबके लिए संभव नहीं है. प्रशासन को इस पर सख्ती से पेश आना चाहिए.नूर हसनअभिभावक, साहिबगंज फोटों नं 27 एसबीजी 27 हैं.कैप्सन: चिरंजीत चटर्जीमहंगाई ऊपर से प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का मनमाना रवैया से अभिभावक को परेशान हैं. पढ़ाई के नाम पर स्कूल प्रबंधन व्यवसाय करता है. इस पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए.चिरंजीत चटर्जीअभिभावक, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें