लोगों के मन में यह भावना व डर रहता है कि पुलिस उन्हें तंग-तबाह और परेशान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. पुलिस आपका दुश्मन नहीं मित्र है. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है.
Advertisement
बेहतर इनसान बनने का संकल्प लें : एसपी
जसीडीह. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जसीडीह के उत्क्रमित प्राथमिकी विद्यालय मंगनासार व बेहरोकी के छात्र-छात्रओं के बीच एसपी पी मुरुगन ने स्कूल बैग बांटा. उन्होंने बच्चों को कई उपयोगी टिप्स देते हुए कहा कि जीवन में बेहतर इनसान बनने का संकल्प लेकर सच्ची लगन के साथ पढ़ाई करें. उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों […]
जसीडीह. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जसीडीह के उत्क्रमित प्राथमिकी विद्यालय मंगनासार व बेहरोकी के छात्र-छात्रओं के बीच एसपी पी मुरुगन ने स्कूल बैग बांटा. उन्होंने बच्चों को कई उपयोगी टिप्स देते हुए कहा कि जीवन में बेहतर इनसान बनने का संकल्प लेकर सच्ची लगन के साथ पढ़ाई करें. उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेंजे.
एसपी श्री मुरूगन ने कहा कि झारखंड में स्कूलों के भवन तो बने हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी है. जिसे सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र का अवलोकन कर कहा कि गांवों में सड़क,पेयजल आदि की समस्याएं हैं. इस अवसर पर एसडीपीओ डीके पांडेय, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मुखिया कोदो तुरी, एसआइ डीके दास, एएसआइ यदुवीर सिंह, विद्यालयों के शिक्षक, ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement