देवघर: देर शाम एसपी प्रभात कुमार ने एसपी हाउस स्थित कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसपी ने श्रावणी मेला के बाद अरघा सिस्टम समाप्त होने व नये सिरे से पुरानी पद्धति के बहाल होने पर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से पूजा कराने पर विचार-विमर्श किया. इस परिस्थिति में उत्पन्न होने वाली समस्या से निबटने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये.
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल पुरवार द्वारा भादो मेला के संचालन को लेकर बाहर से आये पुलिसकर्मियों के एक्सटेंशन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. फिलहाल 23-24 अगस्त तक फोर्स देवघर में है.
अंतत: भादो मेला को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को उनकी प्रति नियुक्ति व जरूरी निर्देश दिये. इस बैठक में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सहदेव साहु व जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.