7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार चोरी करते दो चचेरा भाई झुलसा!

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव के समीप रविवार देर रात में बिजली तार काटने के क्रम में दो चचेरा भाई करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. रात्रि करीब 3:50 बजे दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जमरो […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव के समीप रविवार देर रात में बिजली तार काटने के क्रम में दो चचेरा भाई करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. रात्रि करीब 3:50 बजे दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जमरो सियांटांड़ गांव निवासी जयकांत यादव व चरकू यादव को भरती कर सूचना नगर पुलिस को भेज दी. डॉक्टर के अनुसार जयकांत का हाथ-पैर सहित चेहरे का अन्य हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है.

वहीं चरकू का चेहरा सहित शरीर का अन्य भाग झुलसा हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद भी चरकू को खून की उल्टी हो रही थी. दोनों को नाजुक हालत में देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. उधर अस्पताल से ओडी स्लिप जाने के बाद नगर थाने के ओडी पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घायलों का बयान रिकॉर्ड किया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ने गांव के दो युवकों समेत जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव के एक युवक के साथ में रहने की बात कही. बयान में यह भी कहा है कि रात में तीनों बिना नंबर की ऑटो से आया और दोनों को साथ में लेकर चला. झालर गांव के समीप जयकांत को पोल पर चढ़ा कर बिजली तार काटने कहा. इसी क्रम में उसे करंट लगा.

यह देख चरकू उसे छुड़ाने गया तो वह भी करंट के प्रभाव में आ गया. आनन-फानन में उन तीनों ने किसी तरह दोनों चचेरे भाई को बिजली तार से छुड़ाया और उसी टेम्पू में लेकर घर पहुंचा कर छोड़ भागा. इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे सुबह परिजन उनलोगों को लेकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे. उक्त फर्द बयान को नगर पुलिस द्वारा मोहनपुर थाने को भेज दी गयी है. सोमवार सुबह 11 बजे मोहनपुर थाने के एक एसआइ व एएसआइ दोनों घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.

इस संबंध में पूछने पर मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला बिजली तार की चोरी से जुड़ा लग रहा है. झुलसे युवकों के बयान पर फिलहाल भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में बिजली विभाग से भी जानकारी मांगी गयी है. बिजली विभाग द्वारा जैसा लिखित दिया जायेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें