17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने की टीका लगाने की मांग

संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन को पत्र लिख कर स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टीका लगाये जाने की मांग की है. इस संबंध में चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी, छमी टुडू, दुर्गा राउत, मृत्यंजय पांडेय, अलका कुमारी, विश्वनाथ राय, विनोद कुमार, […]

संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन को पत्र लिख कर स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टीका लगाये जाने की मांग की है. इस संबंध में चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी, छमी टुडू, दुर्गा राउत, मृत्यंजय पांडेय, अलका कुमारी, विश्वनाथ राय, विनोद कुमार, अनिल गुप्ता, मनोज मिश्र, पारसनाथ अंबे, मुकेश पंडित, मुकेश सिन्हा, अरूण सिन्हा, अरूण कापरी, मीना कुमारी, प्रेमलता मुर्मू सहित 65 कर्मियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा है. सभी ने कहा कि वे अस्पताल में डयूटी पर रहते हैं. इस दौरान एक स्वाइन फ्लू मरीज का रिपोर्ट पॉजिटीव रहा है. हम सभी मरीज के लगातार संपर्क में रहते हैं. वर्ष 2010 में स्वाइन फ्लू (एचवन-एनवन) से बचाव के लिए सभी को टीका लगवाया गया था. इस वर्ष देशभर में सैकड़ों मौतें हो जाने के बाद यह कदम अस्पताल में नहीं उठाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सोबान मुर्मू ने सीएस को पत्र अग्रसारित करते हुए तत्काल टीका लगाने की व्यवस्था की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें