देवघर: सात अगस्त को ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटनाग्रस्त मोटर ग्लाइडर की जांच में डीजीसीए(दिल्ली) की टीम जांच में देवघर एयरपोर्ट पहुंची. दो सदस्यीय टीम में तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे. दोनों अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त मोटर ग्लाइडर का जायजा लिया. टीम ने पूरी बारीकी के साथ हर बिंदुओं पर जांच की.
फ्लाइंग के बाद मोटर ग्लाइडर का इंजन किन कारणों से बंद हुई, इसका पता लगाने के लिए टीम के अधिकारियों ने मोटर ग्लाइडर के ईंधन टैंक व इंजन का बारीकी से जांच किया. टीम के अधिकारियों मोटी ग्लाइडर के मलवा को भी जब्त किया. टीम के अधिकारियों मोटी ग्लाइडर के मलवा को भी जब्त किया. टीम के अधिकारियों ने रन-वे व एयरपोर्ट के दायरे के अन्य क्षेत्रों का भी अवलोकन किया.
इसके बाद टीम वापस लौट गयी. मालूम हो कि श्रवणी मेला पर बाबा मंदिर की हवाई परिक्रमा के लिए चालू की गयी मोटर ग्लाइडर(आकाश वंदना) सात अगस्त को ट्रायल के दौरान उपर से गिर गयी थी, इसमें मुख्य पायलट एसपी सिन्हा गंभीर रुप से घायल हो गये थे. नागर विमानन विभाग ने डीजीसीए(दिल्ली) को इसकी सूचना भेज दी थी, इसी आलोक में डीजीसीए की तकनीकी टीम पहुंची थी.