10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननआइपी मद के योजनाओं की हुई जांच

फोटो:- 1 जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, पालोजोरी उच्च स्तरीय जांच दल ने पालोजोरी अंचल क्षेत्र में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से बनाये जा रहे पुल व गार्ड वाल निर्माण की जांच की. जांच दल द्वारा बंसबुटिया पंचायत अन्तर्गत पारनगरिया पुल के पास बनाये जा रहे गार्ड वाल व दुधानी पंचायत के पथरघटिया-केन्दुुआटांड़ के […]

फोटो:- 1 जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, पालोजोरी उच्च स्तरीय जांच दल ने पालोजोरी अंचल क्षेत्र में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से बनाये जा रहे पुल व गार्ड वाल निर्माण की जांच की. जांच दल द्वारा बंसबुटिया पंचायत अन्तर्गत पारनगरिया पुल के पास बनाये जा रहे गार्ड वाल व दुधानी पंचायत के पथरघटिया-केन्दुुआटांड़ के बीच जोरिया में बनाये जा रहे पुलिया व गार्ड वाल की योजनाओं की जांच की गई. इस दल में अनुमंडलाधिकारी नंद किशोर लाल, एसीएफओ मोहन सिंह, एसडीपीओ विरेन्द्र कुमार चैधरी, जिला परिषद अभियंता जय प्रकाश सिंह शामिल थे. जांच दल ने पारनगरिया पुलिया के पास 28 लाख 33 हजार 7 सौ की लागत से बनाये जा रहे गार्ड वाल के निरीक्षण के दौरान एसडीओ एन के लाल ने गार्ड वाल को बीच में धंसा हुआ देख कर इस पर सवाल उठाया. मौके पर उन्होंने कनीय अभियंता महेश्वर झा से योजना के बारे में कई सवाल पूछे. लेकिन जेई द्वारा किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया जा सका. वहीं पथरधटिया-केन्दुआटांड़ जोरिया में 22 लाख 60 हजार रुपए से बनाये जा रहे पुलिया व गार्ड वाल के निरीक्षण के दौरान भी कई खामियां उजागर हुई. पुलिया में बनाये गये विंग वाल प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया. इसमें विंग वाल 3.25 मीटर के स्थान पर मात्र 2.45 मीटर ही लंबाई पाई गई. इसके अलावे पुलिया के नीचे के कार्यों में भी गड़बड़ी पाई गई. बताया गया कि अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. पुलिया के निचे प्लास्टर कराया जायेगा. अनुमंडलाधिकारी श्री लाल ने बताया कि जांच से संबंधित संयुक्त रिपोर्ट उच्चाधिकारी के पास भेजा जायेगा. मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, जेई अंकित कुमार, योजना से जुड़े संवेदक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें