फोटो बाबा मंदिर का लगा लेंगे.- चार सौ वर्षों से चली आ रही है परंपरा- नवमी को शक्ति व तंत्र मंदिरों में तांत्रिक विधि से होगी पूजा- मंदिर इस्टेट पुजारी करायेंगे पूजाप्रतिनिधि, देवघरकलश स्थापन के साथ शनिवार से चैती नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. करीब चार सौ वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से मंदिर परिसर में स्थित मां पार्वती, काली व संध्या मंदिर में पूरे नवरात्र तक अखंड दीप प्रज्वलित किया जायेगा. मंदिर इस्टेट पुरोहित पुजारी विद्यानंद झा को विधि पूर्वक संकल्प पूजा कराते हुए अखंड दीप प्रज्वलित करेंगे. पूजा को व्यवस्थित करने के लिए उपचारक भक्ति नाथ फलहारी पुजारी के साथ सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलन करने में सहायता करेंगे. परंपरा अनुसार दिन-रात दीप जलता रहेगा. इस्टेट पुजारी की मानें तो विश्व कल्याणार्थ यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. नवमी को शक्ति व तंत्र मंदिरों में तांत्रिक विधि से होगी पूजानवरात्र के दौरान नवमी तिथि पर इस्टेट की ओर पंडित माया शंकर शास्त्री मंदिर परिसर में स्थित सभी शक्ति मंदिरों के अलावा भैरव मंदिर में विशेष तांत्रिक पूजा करायेंगे. परंपरा अनुसार चैत नवरात्र में इसे बाइसी पूजा के नाम से जाना जाता है. इस दिन अखंड दीप में भी विशेष पूजा किया जायेगा. इसके पश्चात दशमी को विधिवत पूजा का विसर्जन करने की परंपरा निभायी जायेगी.
BREAKING NEWS
आज से नवरात्र प्रारंभ
फोटो बाबा मंदिर का लगा लेंगे.- चार सौ वर्षों से चली आ रही है परंपरा- नवमी को शक्ति व तंत्र मंदिरों में तांत्रिक विधि से होगी पूजा- मंदिर इस्टेट पुजारी करायेंगे पूजाप्रतिनिधि, देवघरकलश स्थापन के साथ शनिवार से चैती नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. करीब चार सौ वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार बाबा मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement