17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंग गलियों में अगलगी की घटना से निपटना मुश्किल

देवघर: गरमी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है. लेकिन देवनगरी के बड़ा बाजार से लेकर मंदिर से सटे क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस योजना नहीं है. खास कर मंदिर से सटे इलाके में जहां गलियां इतनी संकीर्ण हैं की […]

देवघर: गरमी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है. लेकिन देवनगरी के बड़ा बाजार से लेकर मंदिर से सटे क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस योजना नहीं है. खास कर मंदिर से सटे इलाके में जहां गलियां इतनी संकीर्ण हैं की लोगों का चलना भी मुश्किल हो जाता है. इन गलियों में स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से दमकल की छोटी गाड़ियों भी गलियों में सही समय पर नहीं पहुंच सकती है.

वहीं दुकानदारों की वजह से पूरा इलाका प्लास्टिक की छपरी से ढंक गया है. गरमी के कारण बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बाबा मंदिर के आसपास के इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये श्रवणी मेला के पूर्व एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाता है. उसके बाद इलाके में संबंधित अधिकारियों को दौरा तक नहीं होता है.
कहते हैं अगिAशमन विभाग के अधिकारी : प्रभारी अधिकारी ध्रुव कुमार साव ने बताया की मंदिर से सटे इलाके में अगर कोई अगलगी की घटना घटित होती है तो भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दुकानदार रोड पर दुकान लगा देते हैं जिससे छोटी दमकल गाड़ियों को ले जाना भी मुश्किल होता है. घटना होने पर जितना नजदीक पहुंच सकते हैं वहां तक जाते हैं. उसके बाद पाइप से काम चलाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें