13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त की

प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी के एक 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे आकर जीवन लीला समाप्त की. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह रविवार को कुमड़ाबाद (रोहिणी) स्टेशन पहुंची व घटना की छानबीन कर डाउन रेल लाइन के पोल संख्या- 317/12 के पास से युवक की कटी लाश कब्जे में की. साथ ही कानूनी कार्रवाई […]

प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी के एक 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे आकर जीवन लीला समाप्त की. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह रविवार को कुमड़ाबाद (रोहिणी) स्टेशन पहुंची व घटना की छानबीन कर डाउन रेल लाइन के पोल संख्या- 317/12 के पास से युवक की कटी लाश कब्जे में की. साथ ही कानूनी कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि मृतक के पास से एक पहचान पत्र व सुसाइडल नोट मिला है. पहचान पत्र के आधार पर मृतक का नाम संत कुमार वर्णवाल (25) व पिता मुन्ना लाल वर्णवाल है जो जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी के पांडेय टोला का निवासी है. संत कुमार वर्णवाल रोहिणी स्टेशन के समीप मोबाइल का दुकान चलाता था. उन्होंने कहा कि सुसाइडल नोट में लिखा है कि मां मैने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया. फिर भी उसे शांति नहीं मिली. इसलिए अपनी मर्जी से जान दे रहा हंू. शायद यही गुरूदेव की इच्छा है. वहीं भाई को कहा कि ट्यूशन छोड़ दुकान चलाना, ट्यूशन से अधिक पैसा होगा और मां को देखना. थाना प्रभारी श्री दे ने कहा कि पिता के बयान पर जीआरपी थाने में यूडी कांड दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें