पुलिस ने मृतक के भाई गिरिडीह जिले के देवरी थानांतर्गत पेटहंडी गांव निवासी अशोक यादव के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या- 67/15 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें मृतका के पति विदेशी रात उर्फ विदेशी यादव, ससुर सुकर रात व सास को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इधर, देवयंती के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. मृतका के भाई ने कहा कि ससुराल वालों ने देवयंती देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रड से मारकर हत्या कर दी तथा शव कुआं में डाल दिया.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कुएं में मिला शव
जसीडीह: थाना क्षेत्र के मालेडीह गांव में एक कुआं से देवयंती देवी (23 वर्ष) नामक महिला का शव बरामद किया गया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने देवयंती की हत्या कर शव कुआं में डाल दिया था. घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के एसआइ दिलीप कुमार दास व एएसआइ यदुवीर सिंह दल-बल […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र के मालेडीह गांव में एक कुआं से देवयंती देवी (23 वर्ष) नामक महिला का शव बरामद किया गया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने देवयंती की हत्या कर शव कुआं में डाल दिया था. घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के एसआइ दिलीप कुमार दास व एएसआइ यदुवीर सिंह दल-बल के साथ गुरुवार को मालेडीह गांव पहुंचे और कुआं से विवाहिता का शव निकलवा कर कब्जे में ले लिया.
क्या है मामला
भाई अशोक यादव सहित परिजनों ने बताया कि देवयंती की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व जसीडीह थाना क्षेत्र के मालेडीह गांव निवासी सुकर रात के पुत्र विदेशी रात के साथ हुई थी. विवाह के कुछ दिनों बाद दहेज के लिए ससुराल वाले देवयंती देवी को प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच देवयंती देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया, जो अभी चार माह की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को मोबाइल पर देवयंती देवी से बात करना चाहा तो दामाद विदेशी ने कहा कि वह खेत में मिरची पटाने गयी है. इसके बाद मोबाइल का स्वीच ऑफ मिला. गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि देवयंती की मौत हो गयी है. इसके बाद वे लोग यहां पहुंचे तो शव कुआं में मिला. वहीं मालेडीह गांव में मातम छाया हुआ है. डर से कोई कुछ भी कहने से घबरा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement