देवघर: श्रावणी मेले के 25वें दिन कांवरियों की भीड़ बाबा दरबार में लगी रही. शुक्रवार की शाम 5.30 बजे तक 50,0 39 कांवरियों ने जलाभिषेक किया. बाबा पर जलाभिषेक के बाद गदगद हुए कांवरिये बाबा दरबार में जयकारे लगाते नजर आये. 15 अगस्त को बाबा बैद्यनाथ पर 69,454 कांवरियों ने जलाभिषेक किया था. शुक्रवार को नेहरू पार्क में कांवरियों की भीड़ लगी रही.
रूट लाइनिंग में कांवरियों की कतार शाम तीन बजे तक सिमट गयी थी. शाम ढलते-ढलते कांवरियों की भीड़ भी घटने लगी. जलाभिषेक के लिए बाबा दरबार पहुंचे कांवरियों को नेहरू पार्क से सीधा फुट ओवर ब्रिज में प्रवेश कराया जा रहा था. नेहरू पार्क प्रशासनिक शिविर से मिली जानकारी के अनुसार पार्क में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध 50 वर्षीय महिला कांवरिये की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में अस्थायी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
लेकिन, महिला की तबीयत अत्यधिक खराब होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रूट लाइनिंग में तिवारी चौक तक ही कांवरियों की भीड़ सिमट कर रह गयी.