17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा समेत कई योजनाओं के सोशल ऑडिट प्रशिक्षण में डीडीसी ने कहा

फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरविकास भवन में मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा व बीआरजीएफ योजना का सोशल ऑडिट करने के लिए जिलास्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गयी. प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए डीडीसी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं की कमजोरियों को तलाश कर उसे दूर करने के लिए सामाजिक स्तर पर […]

फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरविकास भवन में मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा व बीआरजीएफ योजना का सोशल ऑडिट करने के लिए जिलास्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गयी. प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए डीडीसी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं की कमजोरियों को तलाश कर उसे दूर करने के लिए सामाजिक स्तर पर सोशल ऑडिट किया जाता है. ताकि सही ढंग से योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. लेकिन प्राय: देखा जाता है कि सोशल ऑडिट औपचारिकता के तौर पर पूरा कर लिया जाता है. सोशल ऑडिट में केवल औपचारिकताएं नहीं करें, इसे सही ढंग से किया जाये. सोशल ऑडिट में यह तलाशना चाहिए कि योजना में कहां कमजोरी है. योजनाएं क्यों अधूरी रह गयी. मजदूरों के भुगतान में क्या परेशानी है. यह सारी समस्याएं सामने आनी चाहिए. प्रशिक्षण में डीपीओ राजीव रंजन ने बीआरजीएफ योजनाओं का सोशल ऑडिट करने की जानकारी दी. बीआरजीएफ की योजना चयन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ या नहीं, कार्य अधूरा तो नहीं रह गया समेत अन्य मुद्दे सोशल ऑडिट में उठने चाहिए. इंदिरा आवास में काम में हुई देरी के कारण की जानकारी लेनी चाहिए. उप समाहर्ता सुधीर दास ने कहा कि कई बार जिला मुख्यालय से पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में भेजने के बाद पुन: राशि वापस लौट जाती है. इसके कारणों का पता सोशल ऑडिट में ही लगाना चाहिए. इस दौरान सोशल ऑडिट मास्टर ट्रेनर प्रो रामनंदन सिंह व विशंभर पटेल आदि ने भी जानकारी दी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव, सुरेंद्र रवानी, सुनिता सिंह व सुशील कंचन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें