13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर आश्रम में कार्यक्रम का विधिवत समापन

फोटो सुभाष के फोल्डर में -दो दिनों तक बही भक्ति की गंगा-कबीर के मार्गों पर चलने की दी सलाहसंवाददाता, देवघरसदगुरु कबीर कल्याण समिति कबीरधाम महेशमारा के तत्वावधान में नौ मार्च से आयोजित दो दिवसीय आरती चौका एवं सत्संग समारोह का विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर दो दिनों तक सुबह से शाम तक भजन-कीर्तन, […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में -दो दिनों तक बही भक्ति की गंगा-कबीर के मार्गों पर चलने की दी सलाहसंवाददाता, देवघरसदगुरु कबीर कल्याण समिति कबीरधाम महेशमारा के तत्वावधान में नौ मार्च से आयोजित दो दिवसीय आरती चौका एवं सत्संग समारोह का विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर दो दिनों तक सुबह से शाम तक भजन-कीर्तन, प्रवचन आदि से भक्ति की गंगा बहती रही. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नंदन पहाड़ स्थित कबीर आश्रम में भक्तों की भीड़ लगी रही. पूरा आश्रम भक्तों से पट रहा. इसमें कबीर के विचारों को आत्म-सात करने की सलाह दी. मौके पर राम शरण साहब, बिहार प्रांत के नवादा जिलांतर्गत कौआकोल के महंत बालेश्वर साहब, बोध गया के महंत रामचंद्र साहब, देवघर जिला के मोती साहब, चिंतामणि साहब आदि ने कहा कि कबीर के बताये मार्ग पर चलने से ही जीवन सुखमय हो सकता है. उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है. इसमें गरीब लोगों को जागरूक करने, सत्य एवं निष्ठा के मार्ग पर चलने की सीख दी गयी. इसे सफल बनाने में यज्ञ संयोजक सह अध्यक्ष सूर्यदेव दास साहब, लक्ष्मी कांत प्रसाद, देवेंद्र दास, बृज भूषण राम, कार्तिक दास, विजय राम, विजय राम, नुनु लाल दास, अनिल रमानी, चंदन दास, देव कुमार मेहरा, परमेश्वर दास, सदिन दास आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें