छानबीन के बाद एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई खरोंच व चोट के निशान नहीं हैं. लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि रामचंद्र प्रसाद सिंह बिजली विभाग के रिटायर जीएम थे. यहां वे अपने निजी आवास में अकेले रहते थे. उनके पुत्र-पुत्री बाहर रहते हैं. यहां उनकी देखरेख में एक दाई काम करने आती थी, जो इधर कुछ दिनों से नहीं आ रही थी.
शाम में मुहल्ले वालों को ही जानकारी हुई कि रामचंद्र घर में मृत पड़े हैं. इसके बाद मुहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित किया. मामले की जानकारी होने के बाद रामचंद्र के घर काम करने वाली दाई भी पहुंची. दाई सहित उसके पुत्र को पूछताछ के लिये पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. फिलहाल मृतक के पुत्र व पुत्री को घटना की सूचना मोबाइल पर पुलिस द्वारा दे दी गयी है. जानकारी मिल रही है कि मृतक की पुत्री यहां आने के लिये चल दिये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने व मृतक के पुत्र-पुत्री के पहुंचने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगा. तत्काल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.