14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार की मध्य रात्रि में देवीपुर में चला चेकिंग अभियान

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त चालान में चार मार्च को गिरिडीह से पाकुड़ कोयला ले जाने का था जिक्र उसी चालान पर आठ मार्च को गिरिडीह से साहिबगंज ले जाया जा रहा था कोयला चालक समेत वाहन मालिक व क्रेता समेत आठ पर मामला दर्ज———-फोटो देवीपुर में————-प्रतिनिधि, देवीपुर रविवार की मध्य रात्रि देवीपुर बाजार […]

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त चालान में चार मार्च को गिरिडीह से पाकुड़ कोयला ले जाने का था जिक्र उसी चालान पर आठ मार्च को गिरिडीह से साहिबगंज ले जाया जा रहा था कोयला चालक समेत वाहन मालिक व क्रेता समेत आठ पर मामला दर्ज———-फोटो देवीपुर में————-प्रतिनिधि, देवीपुर रविवार की मध्य रात्रि देवीपुर बाजार स्थित चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रक जेएच 10 वाई 4521 व जेएच 10 एएफ 5327 जब्त किया. चालक द्वारा दिखाये गये चालान में चार मार्च की तिथि से ही गिरिडीह से पाकुड़ कोयला ले जाने का जिक्र था. इसी चालान पर आठ मार्च को गिरिडीह से साहिबगंज कोयला ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत चालक व उपचालक को थाना ले आयी. साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पुलिस ने थाना में कांड संख्या 13/15 की धारा 414/ 467/ 468/471/474/34 / 120 के तहत 21 एमएमआरडी एक्ट दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में चालक मो समीर अंसारी व बदरुद्दीन अंसारी, सहचालक रियाज अंसारी व महबूब अंसारी समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया है. आरोपितों में ट्रक मालिक समीर खान, मो नदीम, कोयला क्रेता अजय सिंह प्रोपराइटर एसजी प्रोजेक्ट लिमिटेड भी शामिल हैं. कहते हैं थाना प्रभारी: देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश अनुसार वाहन चेकिंग कर कोयला तस्करी पर नजर रखी जा रही है. पूरे कागजात नहीं दिखाने पर कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान ही दोनों ट्रक जब्त किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें