फोटो सुभाष के फोल्डर में -वर्ष 1938 से हो रहा है आश्रम में यज्ञ-बड़े महाराज के आविर्भाव दिवस पर गुरु महाराज ने की थी शुरू-पांच दिनों तक चला महायज्ञसंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम में चल रहे पांच दिवसीय विष्णु-महालक्ष्मी महायज्ञ का समापन हो गया. यज्ञ दो चरणों में संचालित हुआ. शुक्रवार को सुबह 10 बजे बड़े महाराज बालानंद ब्रह्मचारी की पूजा से कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया. शाम साढ़े सात बजे महाआरती के साथ विधिवत समापन किया गया. पांच दिनों तक आयोजित यज्ञ में आचार्य कपिल देव मिश्र के नेतृत्व में कुल 38 पंडितों ने हवन में हिस्सा लिया. इससे पूरा आश्रम वैदिक मंत्रों से गुंजायमान होता रहा. इसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों से भक्त शामिल हुए. पूरा आश्रम भक्तों से पटा रहा. ब्रह्मचारी महाराज ज्योतिरिश्वरानंद उर्फ जयंत बाबा ने बताया कि वर्ष 1938 से आश्रम में यज्ञ होता आ रहा है. इसे बड़े महाराज बालानंद ब्रह्मचारी के आविर्भाव दिवस पर गुरु महाराज मोहनानंद ब्रह्मचारी ने शुरू किया था. अब तक आश्रम परिपाटी को निभाया जा रहा है. इसे सफल बनाने में ब्रह्मा दुर्गा पांडेय, गणेश बल्लभ, गुलाब महाराज, नुनु पंडित, ब्रजेश मिश्रा, केदार तनपुरिये, दामो बल्लभ, विद्याधर शास्त्री, सुरेश धन मिश्र, बाबू, रमेश कर्म्हे, सोनू कुंजिलवार, प्रभाष चरण मिश्र, दया शंकर बलियासे, मोनू, विकास पंडित आदि पंडितों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
बालानंद आश्रम में विष्णु-महालक्ष्मी महायज्ञ का समापन
फोटो सुभाष के फोल्डर में -वर्ष 1938 से हो रहा है आश्रम में यज्ञ-बड़े महाराज के आविर्भाव दिवस पर गुरु महाराज ने की थी शुरू-पांच दिनों तक चला महायज्ञसंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम में चल रहे पांच दिवसीय विष्णु-महालक्ष्मी महायज्ञ का समापन हो गया. यज्ञ दो चरणों में संचालित हुआ. शुक्रवार को सुबह 10 बजे बड़े महाराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement