पालोजोरी: अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुना में पिछले एक माह से एमडीएम बंद रहने व विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. ग्रामीणों द्वारा तत्काल सचिव को हटाने की मांग की गयी.
बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में जमा होकर विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि सचिव भोला हांसदा द्वारा नियमित रूप से एमडीएम का संचालन नहीं किया जाता है़ जिसके कारण विद्यालय की उपस्थिति लगभग नगण्य हो गई है़ इसके अलावे विद्यालय का पठन पाठन व्यवस्था भी काफी लचर स्थिति में पहुंच गई है़ विद्यालय भवन निर्माण कार्य को अकारण लटकाया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि सचिव विद्यालय अवधि में भी नशे में धुत रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है़ बुधवार को विद्यालय में नामांकित 108 बच्चों में से केवल 30 बच्चे ही उपस्थित थ़े वहीं विद्यालय के सहायक शिक्षक सुबोध चंद्र पाल मौके पर उपस्थित थ़े जबकि सचिव भोला हांसदा नादारद थ़े मौके पर धीरेन पंडित, छत्तीस पंडित, बासुदेव पंडित, वरुण पंडित, अरुण पंडित, रुसीलाल चौड़े, केदार पंडित, नेपाल पंडित, सुधीर पंडित, सदानंद पंडित, विश्वनाथ पंडित, नरेश पंडित, नंदलाल पंडित, निर्भय पंडित आदि थे.
कहते हैं बीइइओ
विद्यालय के भवन निर्माण अधूरा रहने व विद्यालय के संचालन में सचिव भोला हांसदा के अनियमितता को देखते हुए सहायक शिक्षक सुबोध चंद्र पाल को सचिव का प्रभार दिया गया है़ इस संबंध में तीन दिन पूर्व ही कार्यालय से आदेश निर्गत हो चुका है़ पूर्व सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिये जाने की शिकायत भी आई है़ जिसपर कार्रवाई की जा रही है़ सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति व ग्रामीणों की बैठक बुलायी गयी है़ जिसमें विद्यालय के समस्याओं के निवारण पर चर्चा होगी़
नरेंद्र कुमार, बीइइओ