14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सांस्कृतिक विकास परिषद का होली मिलन समारोह

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघरजिला सांस्कृतिक विकास परिषद देवघर की ओर से सूचना भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमकर कलाकारों ने फाग गाया और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. इ-टीवी के कलाकार अभिषेक सूर्य ने मथुरा में श्याम खेलत होली गाया. वहीं रवि सोनू […]

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघरजिला सांस्कृतिक विकास परिषद देवघर की ओर से सूचना भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमकर कलाकारों ने फाग गाया और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. इ-टीवी के कलाकार अभिषेक सूर्य ने मथुरा में श्याम खेलत होली गाया. वहीं रवि सोनू व बबलू पंडित ने होली खेले रघुवीरा अवध में होली… के अलावा जोगिरा गाया. गायक अनंत मिश्रा ने मेरे पैरों में घुंघरु बंधा दे तो…गीत और एक गजल सुनाकर सबों को झुमाया. होलियाना माहौल में डीसी ने भी रंग बरसे… गीत गाया. वहीं कन्हैया खवाड़े, ताराचंद जैन ने भी मारवाड़ी होली के गीत गाये. कार्यक्रम में डॉलफिन डांस ग्रुप के कलाकारों ने जमकर डांस किया. इस अवसर पर ऑरगन पर उमेश सिंह व चंद्रकांत, पैड पर कुंदन और ढोलक पर गामा ने साथ दिया. समारोह का संचालन उदघोषद राम सेवक गुंजन ने किया. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा, डीसी अमीत कुमार, ताराचंद जैन, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, प्रो रामनंदन सिंह, रीता चौरसिया, पवन टमकोरिया, सोहन केशरी, पत्रकार डी भारती, रितु राज, शैलेंद्र मिश्रा, राजकुमार, रौशन मिश्रा, पावन राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें