21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार, चार फरार

देवघर: एक मार्च को लूटे गये सरिया लोड ट्रक का उदभेदन हो गया है. इस संबंध में नगर थाना में एसडीपीओ दीपक पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया की दस लाख रुपये का सरिया लोड ट्रक जमशेदपुर से सुपौल (बिहार) के लिये निकला था, जिसे चकाई के रास्ते से देवघर होते हुए भागलपुर होकर सुपौल […]

देवघर: एक मार्च को लूटे गये सरिया लोड ट्रक का उदभेदन हो गया है. इस संबंध में नगर थाना में एसडीपीओ दीपक पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया की दस लाख रुपये का सरिया लोड ट्रक जमशेदपुर से सुपौल (बिहार) के लिये निकला था, जिसे चकाई के रास्ते से देवघर होते हुए भागलपुर होकर सुपौल जाना था.

रास्ते में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बसकीटांड़ व माधोपुर के बीच सुनसान इलाके में छह की संख्या में सफेद रंग की सुमो में सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर मारपीट करते हुए सुमो में सवार कर लिया.

अपराधियों के बीच एक चालक था जिसने की ट्रक को लेकर जामताड़ा में सरिया को बेचने के लिये किसी से संपर्क कर गाड़ी को जामताड़ा ले गया. जामताड़ा में ट्रक के ड्राइवर को छोड़ दिया. घायल अवस्था में नजदीक के थाने में जाकर चौकीदार से संपर्क कर मोबाइल से जमशेदपुर स्थित मालिक सुमंत कुमार को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मलिक ने ट्रक में पहले से ही जीपीएस लगा रखा था. जीपीएस के लोकेशन से ट्रक देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में होने का लोकशन मिलते ही साकची थाने की ममद से देवघर नगर थाने से संपर्क किया गया. नगर थानेदार व मोहनपुर थानेदार के संयुक्त अभियान में ट्रक व अपराधियों को पकड़ने के लिये छापेमारी की गयी जिसमें सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मोहम्मद सहाबुद्दीन व सारवां थाना क्षेत्र बाराकोला गांव के मथुरा यादव को पकड़ा गया.
बाकी चार अपराधी भागने में सफल रहे. भागे अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अपराधियों के बारे में जांच करने पर पता चला है की सहाबुद्दीन हत्या व चोरी के केस में जेल जा चुका है. इन दोनों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है जो की जांच के उपरांत चोरी का मोटरसाइकिल होने का पता चला है. नगर थाना में इन दोनों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही चंद्रमंडीह थाने को सारे मामले की जानकारी दे दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें