मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों मैट्रिक, इंटर, बीए, एमए के सभी संकायों में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, शब्द कोष व प्रतियोगिता पुस्तक देकर प्रोत्साहित किया गया. वहीं समाज व नैतिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता में राहुल कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सरस्वती चंद्र राजहंस, शेखर प्रसाद झा, विशिष्ट अतिथि प्रो रूप नारायण फलाहारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को शहरी क्षेत्रों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने पर जोर दिया.
वहीं प्रो फलाहारी ने बच्चों को अनुशासित, संयमित रहते हुए उच्च नैतिक आदर्श व मूल्यों को अपनाने की सलाह दी. प्रो अरविंद कुमार झा ने विषय प्रवेश, धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नु ने स्वागत भाषण तथा गौरव कुमार ने मंच संचालन किया. मौके पर जय राम कुमार, राहुल कुमार, बबलू कुमार, पप्पू कुमार, उमेश कुमार, उदय कुमार झा, राम जी ठाकुर, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, मंगलानंद झा आदि मौजूद थे.