10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, कहा

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरमुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने रांची से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान 19 जनवरी से 18 फरवरी तक चलाये गये अभियान में वोटर स्लीप का रिव्यू किया गया. अभियान के तहत प्राप्त 62 हजार फार्म का निष्पादन संतोषजनक पाये गये. वोटर लिस्ट में […]

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरमुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने रांची से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान 19 जनवरी से 18 फरवरी तक चलाये गये अभियान में वोटर स्लीप का रिव्यू किया गया. अभियान के तहत प्राप्त 62 हजार फार्म का निष्पादन संतोषजनक पाये गये. वोटर लिस्ट में त्रुटि संबंधित जानकारी वोटर से पूछने के बाद आये मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. जिले में फोटो रहित मतदाता सूची में 110 लोगों के नाम थे. इसमें 87 लोगों ने फोटो जमा कर दिया है. शेष 23 लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया. चूंकि यह 23 लोग यहां नहीं रहते हैं. श्री जाजोरिया ने मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या से आधार कार्ड संख्या को जोड़ने के लिए अभियान तीन मार्च से चलाने का निर्देश दिया. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए स्वीप के तहत कई कार्यक्रम होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 19 मार्च तक वोटर लिस्ट फाइनल करने का निर्देश दिया. इसी वोटर लिस्ट के आधार पर नगर निगम का भी चुनाव होगा. नगर निगम का चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अमीत कुमार, एसडीओ जय ज्योति सामंता, मधुपुर एसडीओ एनके लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें