14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंट बैंक के आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता में कर्मियों ने दिखाया दम

फोटो सुभाष व दिनकर के फोल्डर में -महिला-पुरुष दो वर्गों में बांट कर हुआ खेल का संचालन-आधा दर्जन खेलों का हुआ आयोजन-विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत-आकाश में उड़ाया गया कबूतर व बैलून-एसबीआइ फ्लैग के साथ दिलायी खेल भावना से खेलने की शपथ संवाददाता, देवघरस्थानीय केके स्टेडियम में स्टेट बैंक के आंचलिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता […]

फोटो सुभाष व दिनकर के फोल्डर में -महिला-पुरुष दो वर्गों में बांट कर हुआ खेल का संचालन-आधा दर्जन खेलों का हुआ आयोजन-विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत-आकाश में उड़ाया गया कबूतर व बैलून-एसबीआइ फ्लैग के साथ दिलायी खेल भावना से खेलने की शपथ संवाददाता, देवघरस्थानीय केके स्टेडियम में स्टेट बैंक के आंचलिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सात जोन के देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज आदि चार आरबीओ के बैंककर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को महिला-पुरुष दो भागों में बांट कर संचालित किया गया. इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, स्पून मार्बल रेस, गोला फेंक, वॉलीबॉल, म्यूजिकल चेयर, रस्सा-कस्सा आदि खेलों का आयोजन किया गया. इसमें बैंककर्मियों सहित परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें नुपुर पात्रा, परिमल राय, नीति, अमित दुबे आदि सभी विजयी प्रतिभागियों को सीजीएम के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जीएम किशोर कुमार दास व एजी प्रवीण कुमार शर्मा की उपस्थिति में सीजीएम अजीत सूद ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर किया. मौके पर आकाश में बैलून छोड़ा गया. खेल शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों को एसबीआइ का फ्लैग के साथ खेल भावना से खेलने का शपथ दिलाया गया. मौके पर सीजीएम श्री सूद ने कहा कि यह अच्छा कार्यक्रम है. अति व्यस्त कार्यक्रम रहने के बावजूद हिस्सा लेने आया हूं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों व आयोजक को बधाई. ईश्वर से कामना करता हूं कि आगे भी खेल होते रहे. राम प्रवेश सिंह, धर्मेंद्र देव, अशोक सिंह व कमलेश सिंह निर्णायक व रामसेवक गुंजन उदघोषक की भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें