तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के रूइया धर्मशाला परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव रविवार को धार्मिक गीत-संगीत के बीच संपन्न हो गया. इस अवसर पर प्रो आरपी सिंह (सहरसा),अरूण कुमार झा उर्फ मुन्ना (सुपौल), प्रेमगीत, अमरनंद जी (देवघर), ओमप्रकाश जायसवाल (दुर्गापुर), रोजश जी (अंडाल),उपेंद्र जी (वर्द्धवान) आदि ने शिव ही गुरु है विषय पर परिचर्चा कर शिव गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि परमात्मा को उपलब्ध होने के लिए किसी यज्ञ की आवश्यकता नहीं हैं. आवश्यकता है सही दृष्टिकोण और संकल्पित भावना की. वही जीव के अंदर शिव को जगाने, संसार में शिवत्व को स्थापित करने तथाकथित शरीरी गुरु के चंगुल से मुक्त करना और परमात्मा को (शिव) जीवन में गुरु बनाने की चर्चा की गयी. जबकि मुंगेर के भजन गायक चंद्रशेखर शर्मा, सौरभ कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह (जसीडीह) शिव आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को शिवमय कर दिया. भजन को संगीतमय बनाने में नालवादक सुबोध मंडल, हारमोनियम में उपेंद्र आदि ने सहयोग किया. इस महोत्सव को सफल बनाने में घनश्याम सिंह, प्रदीप कुमार वर्णवाल, नवल किशोर सिंह,विजय कुमार,बिशु साव,दामोदर पंडित आदि ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
धार्मिक गीत-संगीत के बीच विराट शिव गुरु महोत्सव संपन्न
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के रूइया धर्मशाला परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव रविवार को धार्मिक गीत-संगीत के बीच संपन्न हो गया. इस अवसर पर प्रो आरपी सिंह (सहरसा),अरूण कुमार झा उर्फ मुन्ना (सुपौल), प्रेमगीत, अमरनंद जी (देवघर), ओमप्रकाश जायसवाल (दुर्गापुर), रोजश जी (अंडाल),उपेंद्र जी (वर्द्धवान) आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement