14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की बाल विकास परियोजना की बैठक

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने बाल विकास परियोजना की बैठक की. बैठक में अनुबंध पर कार्यरत 22 आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर के एक वर्ष का सेवा अवधि का विस्तार किया गया. जबकि दो सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर डीसी ने उनके सेवा विस्तार पर तत्काल रोक लगाते हुए […]

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने बाल विकास परियोजना की बैठक की. बैठक में अनुबंध पर कार्यरत 22 आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर के एक वर्ष का सेवा अवधि का विस्तार किया गया. जबकि दो सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर डीसी ने उनके सेवा विस्तार पर तत्काल रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें मधुपुर की सुपरवाइजर कविता देवी व मोहनपुर की सुपरवाइजर अनिता कुमारी है. दोनों सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक की रिपोर्ट संबंधित सीडीपीओ ने दी. बैठक में दौरान डीसी ने डीपीओ को बाल विकास परियोजना में नियमित मॉनिटरिंग व निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, डीडबल्यूओ अगापित टेटे समेत सीडीपीओ आदि थे.बाल विवाह रोकने के लिए हर केंद्र से निकलेगी रैलीविकास भवन में डीडीसी संजय कुमार सिंह ने भी बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका का मानदेय होली से पहले कर देना है. 15 मार्च तक कोई विपत्र कोषागार नहीं भेजा जायेगा. इसलिए 10 मार्च तक विपत्र कोषागार में जमा कर दें. पोषाहार का भाउचर भी प्रत्येक माह के आठ मार्च तक जमा करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि देवघर में बढ़ते बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों में रैली निकाली जायेगी व मध्य विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगा. महिला मंडल के साथ गोष्ठी होगी. जिले में 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए केंद्रों में प्री स्कूलिंग पर फोकस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें