फोटो है… सुभाष के फोल्डर में..-12.75 लाख रुपयों पर समझौता हुआविधि संवाददाता, देवघरपांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में अंतिम दिन काफी भीड़ लगी रही. पक्षकारों के बीच सुलह के आधार पर देवघर न्याय मंडल में कुल 2 हजार 963 मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर किया गया. देवघर न्याय मंडल में देवघर व मधुपुर अनुमंडल में करीब एक दर्जन बेंच का गठन किया गया था. देवघर सिविल कोर्ट परिसर में पांच बेंच बनाये गये थे. हरेक बेंच में न्यायिक पदाधिकारी एवं डालसा से जुड़े एडवोकेट केस को सुलह कराने में लगे हुए थे. मेगा लोक अदालत में 12.75 लाख रुपयों पर अदा करने की सहमति बनी जो किस्त बार अदा की जायेगी. लाखों रुपये की वसूली भी अदालत के माध्यम से बैंकों को प्राप्त हुई. सबसे अधिक रेलवे के करीब दो हजार मामले थे. अन्य मामलों में बिजली के 17, सर्टिफिकेट के 5,एसडीओ कोर्ट के 10, फेमिली कोर्ट के चार,वन विभाग के तीन, एक्साइज के पांच, दो पीसीआर, सिविल के एक, जीआर केस 11, फाइनल फॉर्म के 32 मामलों का निबटारा हुआ.हर माह में राष्ट्रीय लोक अदालत : पीडीजेप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत सुलह का सबसे अच्छा माध्यम है. इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है, लोगों को लाभ लेने की जरूरत है. अब हर माह में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन हो रहा है. जिला जज ने कहा कि मुकदमों का निबटारा सुलह के आधार पर करायें एवं शांति से रहें. केस के चक्कर में लोगों को काफी परेशानी होती है. आर्थिक व मानसिक क्षति लोगों को होती है. उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देश पर इस प्रकार के कार्यक्रम चलाये गये हैं. इस अवसर पर डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद के अलावा सभी न्यायिक पदाधिकारीगण व विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मेगा लोक अदालत में 2 हजार 963 मामलों का हुआ निबटारा
फोटो है… सुभाष के फोल्डर में..-12.75 लाख रुपयों पर समझौता हुआविधि संवाददाता, देवघरपांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में अंतिम दिन काफी भीड़ लगी रही. पक्षकारों के बीच सुलह के आधार पर देवघर न्याय मंडल में कुल 2 हजार 963 मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर किया गया. देवघर न्याय मंडल में देवघर व मधुपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement