21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में अलर्ट, चला सघन चेकिंग अभियान

देवघर: माधोपुर ग्रामीण बैंक डकैती की घटना की सूचना मिलते ही देवघर जिले की पुलिस हरकत में आ गयी. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो सशस्त्र बलों के साथ अपने सीमावर्ती क्षेत्र अंधरीगादर पिकेट में पहुंचे और चेकिंग अभियान आरंभ किया. चेकिंग के क्रम में एक के पास से ढ़ाई लाख रुपया व दूसरे के […]

देवघर: माधोपुर ग्रामीण बैंक डकैती की घटना की सूचना मिलते ही देवघर जिले की पुलिस हरकत में आ गयी. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो सशस्त्र बलों के साथ अपने सीमावर्ती क्षेत्र अंधरीगादर पिकेट में पहुंचे और चेकिंग अभियान आरंभ किया.

चेकिंग के क्रम में एक के पास से ढ़ाई लाख रुपया व दूसरे के पास से करीब 30 हजार रुपया बरामद हुआ. इसकी सूचना पर बैंक कर्मियों को लेकर चंद्रमंडीह पुलिस भी अंधरीगादर पिकेट पहुंची. दोनों को बैंक कर्मियों ने पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद छानबीन में पता चला कि जिसके पास से ढ़ाई लाख रुपया बरामद हुआ, वह बैजनाथपुर के सीमेंट एजेंसी का कलैक्शन एजेंट है. वह चकाई इलाके के किसी दुकानदार से उक्त पैसा कलैक्शन कर आ रहा था.

दूसरे का भी सत्यापन करने पर पैसे का हिसाब उसने पुलिस को प्रस्तुत किया. वेरिफाय करने के बाद दोनों को पुलिस ने मुक्त कर दिया. इसके बाद जसीडीह थाना प्रभारी श्री महतो सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटना का जायजा लेने के पश्चात उन्होंने हरसंभव बिहार पुलिस को सहयोग करने की बात कही. इधर घटना के आलोक में जसीडीह ग्रामीण इलाके की बैंक शाखओं में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. पुलिस गश्ती दल ने कई बैंक शाखा में पहुंच कर सुरक्षा का जायजा भी लिया.

दो दर्जन से अधिक बैंक शाखा है सीमावर्ती इलाके में
जिले के सीमावर्ती इलाके मोहनपुर, जसीडीह, मधुपर, करौं, मारगोमुंडा व देवीपुर थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक बैंक की शाखाएं हैं. मोहनपुर, जसीडीह व देवीपुर थाना क्षेत्र का इलाका नक्सल प्रभावित बिहार के जमुई व बांका जिले के इलाके से सटा है. वहीं मधुपुर, करौं व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र का इलाका नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिला से सटा हुआ है. अधिकांश बैंकों की शाखा में गार्ड की व्यवस्था नहीं है. वहीं कहीं-कहीं चौकीदार व गृहरक्षकों की डय़ूटी लगी है. इस संबंध में एलडीएम देवलाल राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बीच-बीच में बैंकर्स के साथ एसपी बैठक कर सुरक्षा का जायजा लेते हैं. वहीं संबंधित इलाके के थाना की पुलिस की गश्ती बैंक में पहुंच कर अक्सर सुरक्षा का जायजा लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें