प्रथम चरण के लाभुकों की सूची पुनर्वास पदाधिकारी के सूचना पट, अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल जसीडीह शिविर-देवघर के कार्यालय के सूचना पट, अंचलाधिकारी के सूचना पट, बीडीओ, मुख्य अभियंता जल संसाधन सहित अन्य कार्यालयों में प्रकाशित किये गये हैं. सभी लाभुकों जिनका सूची में नाम है 13 मार्च तक आवेदन देने को कहा गया है. सभी के प्रमाण पत्र व आवेदनों की जांच के बाद कैंप लगाकर स्वरोजगार अनुदान का भुगतान किया जायेगा.
Advertisement
पुनासी के विस्थापितों को मिलेगा स्वरोजगार अनुदान
देवघर: पुनासी के अनुमोदित 606 विस्थापितों की सूची में वैसे विस्थापितों को जिनकी शत-प्रतिशत जमीन पुनासी जलाशय योजना में चली गयी है, वैसे विस्थापितों को पहले चरण में स्वरोजगार अनुदान का भुगतान का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण के लाभुकों की सूची पुनर्वास पदाधिकारी के सूचना पट, अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल जसीडीह शिविर-देवघर के […]
देवघर: पुनासी के अनुमोदित 606 विस्थापितों की सूची में वैसे विस्थापितों को जिनकी शत-प्रतिशत जमीन पुनासी जलाशय योजना में चली गयी है, वैसे विस्थापितों को पहले चरण में स्वरोजगार अनुदान का भुगतान का निर्णय लिया गया है.
कैसे करना है आवेदन : स्वरोजगार अनुदान के लिए आवेदन, पति-पत्नी का संयुक्त फोटो, एसडीओ देवघर द्वारा निर्गत वंशावली (विस्थापित व उनकी पत्नी के मृत होने की स्थिति में), आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जैसे-वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति तथा बैंक खाता, पुनर्वास पदाधिकारी, मध्यम सिंचाई परियोजना देवघर के कार्यालय में जमा करवा देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement