17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टिकट पर ले जा रहे थे तीन युवती को

देवघर: ब्रदर जॉन द्वारा केरल ले जाने वाली टीम में कुल 19 युवक-युवतियों की लिस्ट थी, लेकिन उनके साथ 11 युवक व तीन युवती थे. कुल 16 लोगों का आरक्षण टिकट भी कराया गया था. आरक्षण टिकट में सिर्फ दो युवतियों का नाम था, जबकि टिकट के अनुसार अन्य सभी पुरुष ही थे. जसीडीह स्टेशन […]

देवघर: ब्रदर जॉन द्वारा केरल ले जाने वाली टीम में कुल 19 युवक-युवतियों की लिस्ट थी, लेकिन उनके साथ 11 युवक व तीन युवती थे. कुल 16 लोगों का आरक्षण टिकट भी कराया गया था.
आरक्षण टिकट में सिर्फ दो युवतियों का नाम था, जबकि टिकट के अनुसार अन्य सभी पुरुष ही थे. जसीडीह स्टेशन पर पकड़े जाने के बाद युवक-युवतियों ने जो प्रमाणपत्र पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाया. उसमें सभी के उम्र भिन्न थे. वहीं प्रमाणपत्र में अलग उम्र अंकित था. इससे भी अधिकारियों की शंका बढ़ गयी. इसके बाद ही निर्णय लिया गया कि इनलोगों को पूछताछ व छानबीन के लिए एक-दो दिन रखा जायेगा, तब पटना-एर्नाकुलम ट्रेन को जसीडीह स्टेशन से रवाना करा दिया गया.
केरल से गोड्डा के 200 बच्चे को लाया गया था वापस
कुछ महीने पूर्व झारखंड सरकार की पहल पर केरल से गोड्डा जिले के करीब दो सौ बच्चों को मुक्त करा कर वापस लाया गया था. बजाप्ते यहां से अधिकारी की टीम केरल गयी थी और एर्नाकुलम ट्रेन से ही सभी बच्चों को वापस लाया था.
काम के नाम पर करते हैं तस्करी
एक अधिकारी ने तो बताया कि देश भर में ऐसे सैंकड़ों बिना पंजीकृत संस्थान हैं, जो काम दिलाने के बहाने मानव तस्करी करते हैं. पहली नजर में मामला ऐसा ही प्रतीत हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक छानबीन जारी है. मौके पर स्टेशन मैनेजर जे पाठक, समाजसेवी अधिवक्ता सुचित्र झा, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो, आरपीएफ एएसआइ मनोज कुमार, केके सिंह, एएसआइ बीएन पांडेय व अन्य मौजूद थे.
किन्हें ले जाया जा रहा था केरल
सुशीला मुमरू रांगामटिया थाना बेंगाबाद गिरिडीह, रोहित मरांडी बिराजपुर थाना बेंगाबाद गिरिडीह, लता बास्की राजहरी जिला साहेबगंज, मोलिना सोरेन परसबनी थाना पीरटांड़ गिरिडीह, रुपेश बास्की अंजना थाना तिसरी गिरिडीह, सिलबानस किस्कू गोराडीह थाना बोआरीजोर गोड्डा, लोगेन टुडू ग्राम टुकड़ीबासा थाना रानेश्वर जिला दुमका, बबलू सोरेन ग्राम धरमपुर थाना हिरनपुर जिला पाकुड़, बाबूलाल बेसरा ग्राम जनकपुर जिला कटिहार बिहार, मोसेस सोरेन ग्राम हाथीबथान थाना लिटीपाड़ा जिला पाकुड़, प्रेमलाल मड़ैया ग्राम महीछंदा थाना पौड़ेयाहाट जिला गोड्डा, शमसून मालतो ग्राम रांगा थाना तालझारी जिला दुमका, शिवनाथ मंडल ग्राम गमरा थाना शिकारीपाड़ा दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें