अंचलों में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत करीब 40 कर्मचारियों को नवंबर,2014 से ही वेतन नहीं मिल रहा है. इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगले माह होली पर्व है. अगर वेतन नहीं मिलता है यह पर्व फीका रहेगा. कर्ज लेकर काम चला रहे हैं.
उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि राजस्व कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान जल्द किया जाये. इस संबंध में डीसी अमीत कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है. राजस्व विभाग से आवंटन प्राप्त नहीं होने से वेतन नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही मार्च में कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.