10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज करे शराब से तौबा : एसपी

देवघर: कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रविवार को एसपी सुबोध प्रसाद ने कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित छींट करनीबाग आदिवासी टोला के लोगों के बीच कपड़ा, कुरसी, टेबुल, दरी, साइकिल व पढ़ाई के सामान आदि वितरित की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का अंधेरा मिट सकता […]

देवघर: कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रविवार को एसपी सुबोध प्रसाद ने कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित छींट करनीबाग आदिवासी टोला के लोगों के बीच कपड़ा, कुरसी, टेबुल, दरी, साइकिल व पढ़ाई के सामान आदि वितरित की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का अंधेरा मिट सकता है. इसलिए लोग अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें.

गरीब आदिवासियों से उन्होंने शराब से तौबा करने की सलाह दी. एसपी ने मुहल्ले के बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, किताब व खेल सामग्री भी बांटे. मोहल्ले के लोगों को जरूरत के सामान कुरसी, टेबुल व दरी भी दिये. महिला व पुरुषों के बीच साड़ी-धोती वितरित की.

लोगों ने रखी समस्याएं
एसपी के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखीं. कहा कि मुहल्ले के अधिकांश लोग गोदाम में मजदूरी करते हैं. राइस मिल से निकलने वाले डस्ट से उन्हें परेशानी होती है. अधिकांश लोग बीमार हो रहे हैं. एसपी ने गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुन कर समाधान का आश्वासन भी दिया.

चापानल ठीक कराने का आश्वासन
मौके पर पहुंचे विधायक सुरेश पासवान ने लोगों को पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसके लिये उन्होंने खराब चापानलों को तुरंत ठीक कराने व एक नया चापाकल लगवाने की बात कही.

दो छात्रों के पढ़ाई का जिम्मा
कार्यक्रम में शरीक देवघर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव ने स्कूल की तरफ से भी बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गयी. वहीं छात्र सुलेखा वर्मा की पढ़ाई खर्च उठाने का बीड़ा लिया. उधर, चंद्रविजय चंदन ने छात्र महावीर वर्मा के शिक्षा खर्च उठाने की जिम्मेवारी ली. मौके पर डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ बीपी यादव, संतोष कुमार, एसडीपीओ पीके साह, नगर इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, सार्जेट मेजर विजय कुमार, कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें