जसीडीह: नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर दस स्थित रोहिणी मध्य विद्यालय(बालक) परिसर में शुक्रवार को भाजपा जसीडीह नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा देवघर जिला अध्यक्ष नवल किशोर राय उपस्थित थे.
बैठक के दौरान केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली, पेट्रोल व डीजल में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि पर रोष प्रकट कर विरोध जताया. साथ ही पाकिस्तान द्वारा बार-बार युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सैनिकों की हत्या का कड़ा विरोध किया और शहीद जवानों के प्रति शोक व्यक्त की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने देवीपुर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष आलोक गोस्वामी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
जिलाध्यक्ष श्री राय ने जसीडीह नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय को दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने को कहा. उन्होंने सांसद निशिकांत दूबे फंड से रोहिणी में विवाह भवन देने की चर्चा की. इससे लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया. इस अवसर रंजीत रमानी, चंद्रशेखर(मंटु राय), चंद्रमौलेश्वर यादव,सूरज दूबे, विजय राय, विनय कुमार, बीरबल पांडेय, मनोज राय(मुन्ना), रतन वर्णवाल, मनमोहन गुप्ता, सूरज राउत, मुकेश रमानी, प्रवीण कुमार राय आदि उपस्थित थे.