10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर भूमि घोटाला: दूसरे दिन भी हुई पॉलीग्राफी टेस्ट

देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने सच उगलवाने के लिए (लाइ डिटेक्शन मशीन) झूठ पकड़ने वाली मशीन का इस्तेमाल दूसरे दिन भी किया. दूसरे दिन भी अभिलेखागार के कर्मी व दफ्तरी की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई. सीबीआइ के देवघर कैंप कार्यालय में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (नई दिल्ली) से आयी […]

देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने सच उगलवाने के लिए (लाइ डिटेक्शन मशीन) झूठ पकड़ने वाली मशीन का इस्तेमाल दूसरे दिन भी किया. दूसरे दिन भी अभिलेखागार के कर्मी व दफ्तरी की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई. सीबीआइ के देवघर कैंप कार्यालय में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (नई दिल्ली) से आयी एक्सपर्ट की टीम ने आधे दर्जन लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट की. पूछताछ करने वालों में एक्सपर्ट डा एके सिंह व सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा आदि शामिल थे. तीन से चार घंटे तक हुई इस टेस्ट में सीबीआइ के एक्सपर्ट ने बारी-बारी से लोगों से पूछताछ की. बताया जाता है सीबीआइ को इस अनुसंधान में कई अहम जानकारियां हाथ लगी.

इससे पहले दिल्ली की एक्सपर्ट की टीम ने अभिलेखागार की छत, रोशनदान, दीवार व कमरे का निरीक्षण किया था. बताया जाता है कि एक्सपर्ट के इस निरीक्षण में प्रथम दृष्टया यह पता चला था किअंदर में विश्वास में लेकर किसी ने ताला तोड़कर बक्शा से दस्तावेज निकाला है.

दस्तावेज निकालने के बाद बक्शे में उस जगह अभिलेखागार का ही दूसरा कागजात रखा गया था. चोरी के बाद यह दूसरा कागजात कहां गया इसका भी सुराग सीबीआइ को नहीं मिला है. उस दूसरे कागजात से जांच वाली मूल दस्तावेज का क्या कनेक्शन है, सीबीआइ यह जानना चाहती है. फिलहाल सीबीआइ पूरी तरह से अभिलेखागार कांड में उलझ गयी है. सीबीआइ को यह भी लग रहा है कि जांच वाला मूल दस्तावेज अभिलेखागार पहुंची थी यह नहीं. यह भी अनुसंधान का एक बिंदु है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें