फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर पोलियो को दूर भगाने को लेकर पल्स पोलियो के दूसरे चरण का तीन दिवसीय(22 से 24 तक) अभियान रविवार से शुरू हो रहा है. इस बाबत समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीसी ने राज्य से प्राप्त लक्ष्य को अर्जित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि कोशिश यह होनी चाहिए कि कोई भी बच्चा(शून्य से पांच वर्ष तक के) छूटना नहीं चाहिये. अभियान की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये. साथ ही माइक्रो प्लॉन के कर्मी प्रभावी ढंग से कार्य करें. इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों की तैयारी के विषय में जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉक में तैयारी पूरी नहीं हो सकी है. वो आज तक हर हाल में अपनी तैयारी पूरी कर लें. ताकि अभियान से कोई वंचित न रह जाय. बैठक में सीएस डॉ दिवाकर कामत, एसीएमओ, डब्ल्यूएचओ की ओर से एसएमओ डॉ रौशन थॉमस, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी आदि शामिल थी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार रविवार को सदर अस्पताल में डीसी पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत करेंगे. ज्ञात हो अभियान के तहत पहले दिन केंद्रों में व अगले दो दिन घर-घर जाकर ड्राप पिलाना है.
BREAKING NEWS
पल्स पोलियो अभियान 22 से शुरू, तैयारी के लिए दिया गया निर्देश
फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर पोलियो को दूर भगाने को लेकर पल्स पोलियो के दूसरे चरण का तीन दिवसीय(22 से 24 तक) अभियान रविवार से शुरू हो रहा है. इस बाबत समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीसी ने राज्य से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement