चितरा: स्थानीय गांधी चौक से बुधवार की रात स्टैंड में खड़ा ट्रक (जेएच 15 एफ/7666) को अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये. ट्रक चोरी की खबर फैलते ही ट्रक मालिक गांधी चौक पर जमा हो गये तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द ट्रक बरामद करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
इस संबंध में ट्रक मालिक चितरा निवासी पप्पू भोक्ता ने चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि बुधवार की रात कोयला लोडिंग नहीं होने के कारण खाली ट्रक गांधी चौक में खड़ी थी. चालक व खलासी स्थानीय होने के कारण अपने-अपने घर चले गये थे. करीब 10 बजे रात तक अन्य गाड़ियों के साथ यह ट्रक वहीं खड़ा था. सुबह जब उठकर गाड़ी देखने गये तो वहां से गाड़ी गायब थी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुकेश भोक्ता, संजय मिश्र, बाबो भोक्ता, सुनील भोक्ता, रवि भोक्ता, अशोक भोक्ता, रविंद्र भोक्ता, मनोज राय, सुनील भोक्ता आदि शामिल थे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इस संबंध में चालक व उपचालक से भी पूछताछ की जा रही है.