23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन के लिए सूची तैयार

फोटो सुभाष में कैप्सन : बैठक की अध्यक्षता करते एसडीओ जेजे सामंता व अन्य पदाधिकारी.- संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावकलंबन प्रोत्साहन योजना के लिए लाभूकों के नाम पर स्वीकृति के लिए बैठक हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के लाभूकों की सूची को स्वीकृति […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : बैठक की अध्यक्षता करते एसडीओ जेजे सामंता व अन्य पदाधिकारी.- संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावकलंबन प्रोत्साहन योजना के लिए लाभूकों के नाम पर स्वीकृति के लिए बैठक हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के लाभूकों की सूची को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में वरीय कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमेलता मुर्मू, अंचल पदाधिकारी शैलेश कुमार,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शुभान मुर्मू व चिकित्सक तथा देवघर सीडीपीओ आदि उपस्थित थी. इन नामों की मिली स्वीकृति सूची में पछियारी कोठिया के चंकी कुमार दास(10), रोहिणी के महेंद्र वर्णवाल(50), चपरिया के भुवनेश्वर साह(44), रायडीह गांव के बिजली देवी(43), रूपसागर के दीपू पंडित(15), अजबरायडीह की पार्वती देवी(50), काशीडीह के सिद्धिनाथ तांती(52), जूनपोखर के विकास कुमार(21), रूपसागर के गयानंद पंडित(55), कुंडा के विजय सरकार(45), कजरिया कॉलोनी की भावना(7), मितियानी के हरि यादव(18) व जनकपुर के लालू रमानी(20) के नाम शामिल हैं. …………………समेकित बाल विकास सेवाओं की प्रगति व समीक्षा के लिए हुई बैठक देवघर. इसके अलावा समेकित बाल विकास सेवाओं की प्रगति व समीक्षा के भी अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. इसमें समेकिल बाल विकास सेवाओं के स्तर में सुधार लाने तथा प्रभावी ढंग9 से लागू करने के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन एसडीओ की अध्यक्षता में हुआ था. इस बाबत समाज कल्याण विभाग के निदेशक पूजा सिंघल ने फरवरी माह में बैठक कर कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. उक्त बैठक में अनुमंडल के सभी बीइओ सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें