फोटो- सारठ मे निकाला गयी ष्रिव बारात का दुष्यप्रतिनिधि, सारठमहाशिवरात्रि के अवसर पर सारठ दु:खहरण नाथ मंदिर में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. देर शाम शिव शक्ति सेवा समिति सारठ की ओर से शिव बरात निकाली गयी. जो सारठ बाजार,मुसलिम टोला होते हुए शांति चौक होकर पुन: शिव मंदिर पहुंची. बरात में गजानंद झा शिव की भूमिका में रहे. 24 फीट का बकासुर आकर्षण का केंद्र रहा. गणेश, राधे-कृष्ण, ब्रह्मा, विष्णु, कार्तिक, लक्ष्मी, सरस्वती, भूत बेताल, नंदी, दैत्य आदि बरात की शोभा बढ़ा रहे थे. दो हनुमान ने बरातियों का खूब मनोरंजन किया. विकास वैभव संस्था द्वारा पुष्प वर्षा की गयी व पंडितों व शिव शक्ति सेवा समिति सदस्यों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गयी. देर रात शिव मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिन्हा, रामदेव साह, छोटेलाल साह, जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी, पंसस चिंटु साह, रिंकू गुप्ता, परमेश्वर मंडल, बबलू, शिवशंकर मंडल समेत सारठ के युवाओं ने भी बरात में सहयोग किया. वहीं सारठ थाना परिवार द्वारा शिव बरात निकली. इसके अलावा खैरबनी, सबैजोर, महापुर, नया खरना, बसहा समेत अन्य शिव मंदिरों में लोगों ने जलार्पण किया.
BREAKING NEWS
सारठ में धूमधाम से निकली शिव बरात
फोटो- सारठ मे निकाला गयी ष्रिव बारात का दुष्यप्रतिनिधि, सारठमहाशिवरात्रि के अवसर पर सारठ दु:खहरण नाथ मंदिर में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. देर शाम शिव शक्ति सेवा समिति सारठ की ओर से शिव बरात निकाली गयी. जो सारठ बाजार,मुसलिम टोला होते हुए शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement