Advertisement
गुजरात पुलिस टीम देवघर पहुंची
देवघर: साइबर क्राइम मामले की पड़ताल करने मंगलवार को गुजरात पुलिस आरोपित को लेकर देवघर पहुंची. देर शाम गुजरात के भरूच जिला अंतर्गत कावी थाना की टीम एएसआइ हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम के तहत गुजरात के भरुच जिले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपित रवींद्र मंडल को लेकर नगर थाना पहुंची. […]
देवघर: साइबर क्राइम मामले की पड़ताल करने मंगलवार को गुजरात पुलिस आरोपित को लेकर देवघर पहुंची. देर शाम गुजरात के भरूच जिला अंतर्गत कावी थाना की टीम एएसआइ हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम के तहत गुजरात के भरुच जिले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपित रवींद्र मंडल को लेकर नगर थाना पहुंची.
थाने में घंटो पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस ने रवींद्र के बयान को कलमबद्ध किया. रवींद्र,जमुई जिला अंतर्गत दौलतपुर का रहने वाला बताया जाता है. इस क्रम में एएसआइ श्री सिंह ने बताया कि शिवरात्रि की छुट्टी के कारण कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड बढ़ाये जाने की प्रक्रिया पूरी न हो सकी. साथ ही आरोपित को संबंधित बैंक नहीं ले जाया जा सका. इस कारण एक दिन का विलंब हो गया. बुधवार को उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा. उसके बाद पैसों की रिकभरी के लिए आरोपित के खाते से संबंधित बैंक की शाखामें भी ले जाया जायेगा. इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 20 फरवरी को आरोपित को साथ ले गुजरात के भरूच जिले के लिए रवाना हो जायेंगे. गुजरात पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल नगीन भाई हीराभाई मकवाल व कांस्टेबल पिनकिन एम पटेल भी शामिल थे.
क्या है मामला
गुजरात के भरुच जिलांतर्गत कावी थाना कांड संख्या-05/15 में भादवि की धारा 406, 420, 120बी, आइटी एक्ट 66 एसीडी के तहत दर्ज मामले में गत दिनों रवि की गिरफ्तारी हुई थी. मामला 2. 25 लाख रुपये की ठगी से संबंधित है.
कांड के वादी से आरोपित ने बैंक अधिकारी बन कर एटीएम नंबर व पिन की जानकारी ली थी. बाद में वो राशि देवघर शहर के झौसागढ़ी मुहल्ला स्थित एक बैंक की शाखा के खाते में ट्रांसफर किया गया था. कांड दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने उक्त बैंक में संचालित खाते को फ्रिज कर दिया था. आरोपित ने दो बार एटीएम से राशि निकासी का प्रयास भी किया था. आरोपित का डिटेल्स निकाल कर गुजरात पुलिस की छापेमारी टीम देवघर पहुंची थी. हालांकि आरोपित रवि रुपये की निकासी के लिए बैंक की उक्त शाखा में पहुंचा था. जहां से गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement