देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में मंगलवार को भी भक्तों की भीड़ जमी रही. ऊमस भरी गरमी में भक्तों के खड़े रहने से कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे एक कांवरिया बेहोश हो गया.
मानसरोवर तट पर आते-आते एक बुजुर्ग कांवरिया कांपते हुए गिर पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस बलों के प्रयास से दस मिनट बाद होश आया. उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भरती कराया गया.