देवघर: एक्सिस बैंक देवघर शाखा के प्रबंधक राजीव गुप्ता ने नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पश्चिम बंगाल अंतर्गत यूनियन बैंक बैरकपुर शाखा के उपभोक्ता आसिफ अली पिता सबीर अली को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पर फरजी तरीके से गिरिडीह एलआइसी द्वारा जारी एक्सिस बैंक के दो चेक को टेंपर कर कैश कराने का आरोप लगाया गया है. उक्त दोनों चेक के माध्यम से 3,12,649 रुपये की निकासी की गयी है, जबकि एलआइसी गिरिडीह ने विष्णुदेव यादव के नाम से 8,331 रुपया व मुहम्मद नेसार के नाम से 14,318 रुपया का चेक निर्गत किया था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 485/13 भादवि की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
कैसे की गयी है निकासी
पुलिस के अनुसार, गिरिडीह एलआइसी कार्यालय द्वारा 8331 का चेक नंबर 269158 दिनांक 28 मार्च 2013 विशुनदेव यादव के नाम से निर्गत किया था. वहीं दूसरा चेक 14318 का (चेक संख्या 272479 दिनांक 30 मई 2013) मुहम्मद नेसार के नाम से जारी किया था. दोनों चेक एक्सिस बैंक गिरिडीह का था. उक्त दोनों चेक में टेंपर कर राशि में हेर-फेर कर दी गयी. 8,331 रुपये के चेक को 98,331 रुपया बनाया गया था.
वहीं 14,318 रुपये के चेक को टेंपर कर 2,14,318 रुपये का बनाया गया था. दोनों चेक यूनियन बैंक बैरकपुर के उपभोक्ता अहिफ अली ने देवघर यूनियन बैंक की शाखा द्वारा देवघर एक्सिस बैंक के माध्यम से क्लियरिंग कराया. दोनों चेक की राशि अहिफ के खाते में ट्रांसफर हुआ और आनन-फानन में उक्त उपभोक्ता ने पूरी राशि एटीएम से निकासी कर ली.